छत्तीसगढ़रायपुर

धार्मिक गांव टाटिकसा में 151 पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक महा-रुद्राभिषेक

ग्रामीणों ने मनाया शंकराचार्य वर्धापन महोत्सव

कबीरधाम। सावन मास के इस पवित्र और पवन महीने में हर सनातनी शिव भक्ति में ली है। क्या गांव, क्या शहर हर हर महादेव हर घर, गली मोहल्ले में गूंज रहा है।

इस पावन श्रावण महीने में आज सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने पार्थिव शिवलिंग का महा-रुद्राभिषेक किया। कबीरधाम जिला के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टाटिकसा में सोमवार को स्कूल प्रांगण वृहद रूप से सजाया गया था, जहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। हर सनातनी ने शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्विवेदी ने बताया –

गांव के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्विवेदी ने बताया कि हमारे गांव से प्रति वर्ष सैकड़ो युवा साथी गांव से अमरकंटक जाते है व वहां से नर्मदा जी का जल लेकर पद यात्रा करते हुए वे लगभग एक हफ्ते बाद गांव पहुँचते हैं। यह लगभग 10 वर्षो से हर श्रावण मास में किया जाता है। वही हमारे गांव के हर शिव मंदिर में सावन के आखरी सोमवार को रुद्राभिषेक भी किया जाता है।

ग्राम टाटिकसा पूरी तरह से धार्मिक गांव हैं, जो समय समय पर सामुहिक रूप से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। 151 जोड़ो के साथ ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरनन्दः सरस्वतीजी महाराज के आह्वान पर प्रयागराज के ज्ञानवापी में प्रकट हुए भगवान आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना हुई वही हमारे गांव खुशहाली, अच्छे फसल की प्राप्ति व धर्म के प्रति जागरूक रहना ही इस आयोजन को कराने का मुख्य उद्देश्य था।

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का वर्धापन महोत्सव –

वही, समोवार को शंकराचार्य के दीर्घायु के लिए रुद्राभिषेक में शामिल हुए ज्योतिष्पीठ के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि पूज्यगुरुदेव शंकराचार्य जी भगवान का सदैव आशीर्वाद हमारे गांव को मिलता रहा हैं। उन्होंने 2 बार ग्राम टाटिकसा के ग्रामीणों को साक्षात दिव्य दर्शन दिए हैं। वही, बीते दिनों 18 अगस्त को शंकराचार्य जी के वर्धापन दिवस में शामिल होने गांव से 40 लोग गए थे, जिन्होंने शंकराचार्य जी भगवान का साक्षात दर्शन लाभ लिया था।

आज परमहंसी धाम यात्रा कर लौटे सनातनी और गुरुभक्तों ने पूज्यगुरुदेव का रुद्राभिषेक कर चलचित्र का पदुकापुजन माल्यार्पण भोग लगाकर मनाया। वही उपस्थित सनातनियों को लड्डू का प्रसाद व शंकराचार्य भगवान का चलचित्र भेंट किया गया।

हजारों लोगों ने किया भव्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण –

सोमवार को गांव में रुद्राभिषेक पूजन पश्चात आयोजक टीम द्वारा भव्य भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूड़ी, सब्जी, खीर सहित ऋतु फल दिया। केवल ग्रामीणों ने ही नहीं बल्कि राहगीरों से लेकर अन्य श्रद्धालुओं ने भी भोग प्रसाद को ग्रहण किया।

विशेषरूप से अश्वनी संगीता देवी गौतम, संतोष मालती तिवारी, कमलेश अनिता द्विवेदी, महेंद्र सन्तोषी साहू, दुधेश्वर शिला साहू, अजय चन्द्रिका साहू, पुरषोत्तम सुमन साहू, अशोक संगीता साहू सहित हज़ारो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!