
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में फिर से मौसम बदल गया हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 11 से 14 फरवरी के दौरान 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वही आज दोपहर के बाद कई जिलों में बारिश हुई हैं और तेज आंधी तूफान भी हुआ हैं।