
सूरजपुर। प्रतापुर के जगन्नाथपुर मिशन स्कूल में खेलते समय बच्चों से गेंद फूट गई। इसकी वजह से स्कूल के 45 बच्चों को ऐसी सजा भुगतनी पड़ी जिसे सुनकर आप का कलेजा निकल जाएगा। घटना 28 अगस्त की है, जब क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बीईओ से शिकायत की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई इसके आधार पर सुपरिटेंडेंट फादर पीटर सैडम को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल घटना 28 अगस्त की है। बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद फूट गई। इस बात की जानकारी पीटर सैडम को हुई तो वे बहुत नाराज हुए। बच्चों को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे 45 बच्चों का खाना बंद कर दिया। बच्चों को दो दिन तक खाने के लिए कुछ नहीं दिया। बच्चे दो दिन तक चॉकलेट और बिस्किुट खाकर किसी तरह गुजारा करते रहे। बच्चों ने बताया कि फुटबॉल फूट जाने से फादर नाराज हो गए हैं और हमारा खाना-पीना बंद कर दिया है। इसके बाद लोगों ने भी बच्चों को खाने के लिए बिस्कुट दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने बच्चों की बातें रिकॉर्ड कर लीं, तो कुछ ने वीडियो बना लिया था। ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद बीईओ और थाना प्रभारी जांच के लिए हॉस्टल पहुंचे। जांच में शिकायत सही पाई गई।
बताया जा रहा है कि इस मिशनरी स्कूल में 141 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से हैं। हॉस्टल में केवल 21 सीटें हैं, लेकिन वहां 45 बच्चे हैं। सूत्रों के अनुसार 21 बच्चों को सिर्फ दो कमरों के हॉस्टल में रखा जाता है।