श्री राधे कृष्ण मंदिर बुधवारी बाजार गेवरा में कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़
मुबई की भजन प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा,आज जबलपुर की ख्याति प्राप्त भजन मंडली की धमाकेदार प्रस्तुति का इंतजार
गेवरा दीपका@sushil tiwari
श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति गेवरा द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण का जन्म उत्सव विधि विधान से मंत्र उपचार के साथ मंदिर में संपन्न हुआ उसके बाद मंदिर परिसर में ही श्री कृष्ण भजन प्रस्तुति भजन मंडली जबलपुर भजन मंडली इशरत जहां और ब्रज किशोर गुप्ता की भजन प्रस्तुति ने सभी का मनमोहन लिया और महाराष्ट्र मुंबई से आई भजन गायिका अंबे अंजलि की प्रस्तुति ने समां बांध दिया लोग भाव विभोर होकर एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत पर लोग नृत्य करते रहे। छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य नाटिका झांकी एवं डांडिया कभी शानदार प्रसिद्ध ने सभी को आकर्षित किया
श्री राधे कृष्ण मंदिर में 2 दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के लिए मीना बाजार, झूला, मेला भी मंदिर परिसर के मैदान लगाया गया था जहां विभिन्न प्रकार के खेल खिलोने,स्वादिष्ट व्यंजनों को स्लॉट लगे हुए थे। भक्तों की भीड़ के बीच विशेष रूप से एचएमएस यूनियन के केंद्रीय महामंत्री नाथू लाल पांडे दीपका एरिया के नव पदस्थ जीएम अमित सक्सेना , महाप्रबंधक खनन दिलीप बोबडे, खान प्रबंधक मनोज कुमार, सोनू पांडे , नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ,अजय यादव, दुर्गेश यादव एवं राधा की सेवा समिति के संरक्षण रेशम लाल यादव एवं समिति के सभी सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में नगर के नागरिक बंधु उपस्थित हुए
Back to top button
error: Content is protected !!