कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका हैं। इसी के साथ अलग-अलग विधानसभा में पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान करने का सिलसिला शुरू कर दिया हैं। वही अब की बार कवर्धा विधानसभा का चुनाव बहुत दिलचस्प होता दिख रहा हैं।
बताते चले कि कांग्रेस और आप ने अपने प्रत्याशी का नाम ऐलान कर दिया है, तो वही भाजपा अभी भी सर्वे में लगी है, क्योंकि पिछले चुनाव को क़िस्सा वो दोहराना नही चाहती। यही कारण है क़ि भाजपा का मंथन अभी जारी हैं।
वही, हम कवर्धा विधानसभा चुनाव को दिलचस्प इसलिए मान रहे हैं क्योंकि अभी तक कांग्रेस व भाजपा में मुकाबले की बात होती रही है, लेकिन इस बार स. लोहारा रियासत के राजा खड़गराज को आप पार्टी से मैदान में उतरा गया हैं। कही न कही कांग्रेस व भाजपा में खलबली मच गई हैं।
खड़गराज के नेतृत्व में रोज सैकड़ो लोग कर रहे है आप पार्टी प्रवेश –
वही राजा खड़गराज के नाम की घोषणा होते ही वे कवर्धा विधानसभा के क्षेत्रों में सघन दौरा प्रारंभ कर चुके है। राजा क्षेत्र के जिन भी गाँव मे पहुँच रहे वहां अभूतपूर्व जन समर्थन मिल रहा है व लोग बढ़ चढ़कर आप पार्टी प्रवेश कर रहे है। अब तक कवर्धा शहर, पिपरिया, लोहारा, बोड़ला, चिल्फी, रेंगाखार, दलदली क्षेत्रो से बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में सवार होकर लोहारा महल पहुँच रहे है व राजा और रानी के समक्ष पार्टी की टोपी पहन प्रवेश कर रहे है और राजा को जीत दिलाने संकल्प ले रहे है।