देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की सामूहिक पूजा इस वर्ष गेवरा स्टेडियम ,सुरक्षा को लेकर प्रबंधन ने लिया निर्णय
गेवरा दीपका@sushil tiwari
इस वर्ष गेवरा प्रबंधन सुरक्षा के दृष्टिकोण से 17 सितम्बर को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा देव की पूजा गेवरा स्टेडियम में सामूहिक रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया है ।
बता दें कि कोल माइंस एरिया गेवरा परियोजना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन आसपास के ग्रामीण अंचलों से विश्वकर्मा पूजा के लिए पहुँचते है । जंहा वे खदान परिसर में विराजित भगवान विश्वकर्मा की पूजा दर्शन के बाद भोग प्रसाद ग्रहण करने पूरे परिवार के साथ विभिन्न सयंत्रों में जाते है । बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचाने के कारण मुख्य मार्ग दोनों ओर छोटे व्यवसायी दुकान भी लगाते है जिससे श्रमिक चौक के आसपास दो दिन मेला सा लग जाता था ।
खदान परिसर में चोरी की संभावना भी विश्वकर्मा पूजा में बढ़ जाती थी जिसे रोकने के लिए भी इस वर्ष गेवरा स्टेडियम में पूजा करने का निर्णय प्रबंधन ने लिया है जिसकी तैयारी भी की जा रही है ।
एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस वर्ष गेवरा स्टेडियम में सामूहिक रूप से विश्वकर्मा पूजा की जा रही है । जहां विभिन्न विभागों के झांकी और और मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी श्रद्धालु भक्तजनों के लिए भोग प्रसाद का वितरण भी गेवरा स्टेडियम में किया जाएगा। खदानों के सयंत्रों में टूल किट व भगवान विश्वकर्मा की तैल चित्र की पूजा की जाएगी।
खदानों में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश न हो सके जिसके लिए सीआईएसएफ की तैनाती भी अलग अलग पॉइंट पर की जा रही है ।