गेवरा दीपका : नपा दीपका के सामान्य सभा में पार्षदों ने लिया ऐतिहासिक निर्णय गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों से मुक्त करने प्रस्ताव किया पारित , पार्षदों के निर्णय का लोगो ने किया स्वागत
नपा दीपका के सामान्य सभा में पार्षदों ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों से मुक्त करने प्रस्ताव किया पारित , पार्षदों के निर्णय का लोगो ने किया स्वागत
गेवरा दीपका@सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका में 13 सितम्बर बुधवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें गौरवपथ मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने ऐतिहासिक निर्णय पार्षदो के द्वारा लिया गया।जिसका सभी जनो ने समर्थन किया ।
बता दे आपको दीपका गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को बंद कराने को लेकर काफी दिनों से सियासी गहमा गहमी चल रही थी दीपका नगर वासियो की निगाहें सामान्य सभा मे टिकी हुई थी क्या निर्णय आएगा कि कंही कोई पार्षद किसी के दबाव में आकर इसका समर्थन से अपना नाम वापस ना ले किन्तु ऐसा नही हुआ , नपा दीपका के सामान्य सभा में सभी पार्षदों ने एक स्वर में गौरव पथ मार्ग में भारी वाहन का परिचालन पर रोक लगाने खुलकर समर्थन दिया। और प्रशासन को आगे भारी वाहनों के आवा गमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था बनाने जल्द पत्राचार करने को कहा है ।
गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों के प्रतिबंध पर समर्थन की खबर बाहर आते ही नगर पालिका प्रांगण के बाहर खड़े सैकड़ो लोगों ने सामान्य सभा मे उपस्थित पार्षदों के सम्मान में तालियाँ बजाकर स्वागत किया ।
पिछले एक महीने से अनशन पर बैठे उमा गोपाल और बंशी दास महंत समेत उनके समर्थकों ने संयुक्त रूप से सामान्य सभा मे पारित पार्षदों के निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया और कहा कि दीपका नगर की विकराल और जटिल समस्या को प्रमुखता से एजेंडे में शामिल कर अपना समर्थन दिया जिसके लिए अध्यक्ष संतोषी दीवान समेत सभी पक्ष विपक्ष के पार्षद बधाई के पात्र है ।
नपा उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षद नहीं आए
नपा दीपका की इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल समेत छह पार्षद उपस्थित नहीं हुए वे किन कारणों से सामान्य सभा मे नही पहुँचे इसका खुलासा नही हो सका । अनुपस्थित पार्षदों में निशा बंजारे, अंजना जायसवाल, नील कुसुम खेस, सुशील गुप्ता, रोहित जायसवाल और गंगोत्री राठौर बैठक में उपस्थित नहीं हुई जिसकी चर्चा बाहर होती रही।
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ,वरिष्ठ पार्षद अरुणेश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीपका नगर वासियों की पुरानी और जायज मांग का समर्थन किया है ,उन्होंने कहा कि जल्द इसका प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजे दिया जाएगा । गौरव पथ मार्ग भारी वाहनों से मुक्त होने से प्रदूषण की समस्या से कुछ हद तक लोगो को इससे निजात मिल सकेगी ।