
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कोडातराई में विजय शंखनाद रैली की सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां 6,350 करोड़ की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रदेश के नौ जिलों में ”क्रिटिकल केयर ब्लाक” की सौगात और एक लाख सिकलसेल परामर्श कार्डों का वितरण भी करेंगे। इन तीन रेल परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ-साथ कोयले के परिवहन में भी आसानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।