रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर असमंजस की स्थिति है। रायगढ़ में मौसम की खराब होने को कारण बताया जा रहा है । पुलिस के आला सूत्रों ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है। केंद्र सरकार, पीएमओ और एटीसी को तय करना है। थोड़ी देर पहले ही वहां तेज बारिश हुई थी। और मौसम विभाग ने शाम ४.३० बजे तक वहाँ बारिश की संभावना जताई है।
रायगढ़ में मूसलाधार बारिश हो रही है। पीएम का दौरा रद्द होने की अटकले शुरू हो गई है। अब वर्चुअल मोड पर कार्यक्रम कराने स्क्रीन पर टेस्टिंग चल रही है।बता रहे है कि रायगढ़ से नज़दीक झाड़सूगुड़ा एयर स्ट्रिप पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम वहाँ प्लेन से उतरकर हेलीकाप्टर से रायगढ़ आ सकते है ।