दीपका खदान में शिफ्ट इंचार्ज की तानाशाही रवैये से परेशान ऑपरेटर ने की अघोषित हड़ताल, उत्पादन कार्य हुआ ठप्प
गेवरा दीपका@sushil tiwari
एशिया की मेगा माइंस में शुमार दीपका खदान में डंपर, शावेल ऑपरेटर, केबलमेन सहित स्टाफ ने आज विश्वकर्मा पूजा के दिन हड़ताल कर दी जिससे उत्पादन कार्य पर असर पड़ना सुनिश्चित है। यह सभी रिले ए शिफ्ट इंचार्ज एन के साहू की मनमानी व तानाशाही से त्रस्त हैं। हड़ताल पर जाने वाले ऑपरेटर ने कहां कि इंचार्ज की हरकतों से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं और उनकी उपस्थिति में यहां काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं। एकाएक खदान में हड़ताल होने से कामकाज ठप हो गया है और प्रबंधन की चिंता बड़ गई है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दीपका खदान में विश्वकर्मा पूजा के दिन इस तरह का वातावरण निर्मित होने से खासतौर पर प्रबंधन की चुनौतिया बढ़ गयी है।
हड़तालियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपका को इस बारे में पत्र देने के साथ रिले ए शिफ्ट के इंंचार्ज एन के साहू को हटाने की मांग करते हुए कहा है कि वे सभी ऑपरेटर्स को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है, जिससे परेशानी बढ़ी हुई है। इसके चक्कर में विश्वजीत नामक ऑपरेटर से डम्पर पलट गया और घनश्याम कश्यप बूूरी तरह से घायल हो गया। कहा गया कि हर दिन डम्पर आपरेटर को प्रताड़ित करने का काम जारी है। इसके अंतर्गत उपस्थिति काट देने , ओटी से वंचित करने, 240 टन डम्पर से उतार देने और डम्पर हार्ड स्टेण्ड में खड़ा कर घर चले जाने जैसी धमकी साहू के द्वारा दी जाती है। डोजर और ग्रेडर की मांग करने पर धमकाया जाता है कि तुम लोग डम्पर खड़ा कर घर चले जाओ क्योंकि परेशानी केवल तुम्हारी है। हड़तालियों ने कहा कि हॉल रोड में 240 टन एवं 100 टन डम्पर्स चलाकर 100 टन ब्रेकडाउन होने पर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कर्मियों को नोटिस दिये जा रहे है। जबकि शावेल ऑपरेटर्स के द्वारा पिट बनाने के लिए डोजर की मांग करने पर कहा जाता है कि शावेल के बकेट से पिट बना लो डोजर नहीं मिलेगा। पिट का कंडिशन खराब रहने पर भी 240 टन के ऑपरेटर्स से जबरदस्ती डम्पर लगवाया जाता है जिससे बोल्डर पर टायर चढ़ाकर डम्पर टेपर एकतरफा तिरछा होने से झटका लगने के साथ समस्याएं पेश आती है।
सीजीएम को बताया गया है कि विवाद की मुख्य वजह नारायण लाल है जो वरिष्ठ डम्पर ऑपरेटर होने के बाद भी हाजरी काटने की धमकी दी गई। शिफ्ट इंचार्ज के बातचीत करने का अंदाज तानाशाह जैसा है। इससे आपरेटर्स त्रस्त है। यह भी कहा गया है कि डम्पर के रनिंग पोजिशन में आपरेटर्स को फोन के माध्यम से प्रताड़ित करना जारी है। कहा गया है कि कोयला उत्पादन के समय एक-एक आपरेटर्स से ट्रीप के हिसाब से रूपये की वसूली की जाती है। इसके लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं इंचार्ज के द्वारा बनाई गई है। हड़ताल पर जाने वालों में फैयाज अंसारी, किशन लाल, मुन्ना लाल, विरेंद्र राठौर, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विवेक कुमार, अनुराग, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा, कविलाल, पीपी सिंह, सुदर्शन सिंह, हीरालाल, रामशरण, शिवाप्रकाश, रामनारायण, खेल कुमार, अंजू कुमार, रूपेंद्र खैरवार, बद्रीनाथ, ड्रील ऑपरेटर गंगाराम, लक्ष्मी प्रसाद, शावेल ऑपरेटर गोपाल प्रसाद, विनय कुमार, धरम दास, जीत सिंह, सुनील कुमार, मोहन कुमार, संजीव कुमार, महासिंह, धनेश कुमार, फूलसिंह, किरण आदि शामिल है।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हुआ है
Back to top button
error: Content is protected !!