
दुर्ग। दुर्ग दौरे के दौरान भिलाई पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े नेताओं के आने पर भी भीड़ नहीं जुटा पा रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता सिर्फ डांट खाने का काम कर रहे हैं।
भूपेश बघेल भिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे कार्यक्रम टांय-टांय फिस हो रहे हैं। अमित शाह आए नहीं, स्मृति ईरानी वापस चली गईं। वहां भीड़ जुट नहीं रही। अमित शाह से लेकर जितने भी नेता आ रहे वो यहां के नेताओं को डांटने का काम कर रहे हैं।
सीएम ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को महज दिखावे की यात्रा बताया। उन्होंने पूरी यात्रा को फ्लॉप शो बताया। उनके मुताबिक जिस तरीके से परिवर्तन की बात की जा रही है। वैसा परिवर्तन छत्तीसगढ़ भाजपा में दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि बड़े नेता यहां के नेताओं से नाराज चल रहे हैं।