Raigarh News: घर से भागी नाबालिग: सहेली के घर आश्रय लेने पहुंची, सहेली और उसकी मां ने शराब पिलाकर कराए गंदे काम

CG Raigarh News: रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग लड़की, जो लगभग एक महीने पहले घर से भागी थी, अपने सहेली के घर आश्रय लेने गई। लेकिन वहां उसे शराब पिलाकर, सहेली और उसकी मां ने उसके साथ ऐसे काम कराए, जिनका उद्देश्य देह‑व्यापार था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने लड़की को रायगढ़ से बचाया और उसके बयान के आधार पर सहेली, उसकी मां तथा एक दलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को दर्ज किया है।
घर से भागना और भुगतना पड़ा डरावना सच
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि लड़की 8 अगस्त को घर से इसलिए निकल गई क्योंकि पारिवारिक झगड़े से वह दुखी थी। सहेली के घर लिंगियाडीह में उसने बंदोबस्त तलाश किया था। सहेली की माँ कालिका तिवारी (32 वर्ष) ने नाबालिग को आश्रय दिया; इसके बाद उसने विक्की भोजवानी (40 वर्ष) से संपर्क कर लिया। विक्की ने उसे शराब पिला कर देह‑व्यापार करने की योजना बनाई और अपने लिए ग्राहक जुटाने लगे।
पुलिस ने दर्ज की कारवाई, आरोपितों को किया गिरफ्तार
नाबालिग के स्वजन ने सरकंडा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। जब नाबालिग मिल गई, तो उसके बयान के आधार पर सहेली, उसकी माँ और दलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त की पूर्व शिकायतें
विक्की भोजवानी के खिलाफ पहले भी देह‑व्यापार के आरोप लगे हैं। मोपका चौकी पुलिस ने गुलाब नगर कालोनी में सूचना मिलने पर छापा मारा था और कई युवतियों को मुक्त कराया था। आरोपित ने तब कहा था कि ये लड़कियां अलग‑अलग जगहों से लाई गई थीं। उस समय भी उस पर पीटा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।