breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, शांति नगर कॉलोनी में तोड़फोड़ रोकने की मांग
रायपुर- रायपुर के शांति नगर कालोनी में तोड़फोड़ रोकने की मांग करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि गौरव पथ में स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात की प्रतिकृति और गौरव वाटिका को रातों-रात तोड़ा जाना गलत है। बरसात और कोरोना काल में 300 से ज्यादा सरकारी अफसर और कर्मचारियों के मकानों को गिराया जाना पूरी तरह अमानवीय है। उन्होंने तोड़फोड़ करने वाले अफसरों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।