
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ौदा कला में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए सरपंच को बर्खास्त कर दिया हैं। यहां सरकारी दस्तावेज में महिला सरपंच की जगह पति द्वारा दस्तखत किया जाता रहा हैं, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
बता दे कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच कमेटी बनाई गई, जिसमें पूरे मामले को जांच कर अनुविभागीय अधिकारी लोहारा को अपना रिपोर्ट सौपा गया। अनुविभागीय अधिकारी लोहारा द्वारा पूरे मामले की बारीकी से जांच किया गया और मामला सही पाए जाने पर महिला सरपंच जगबति साहू को धारा 40 के तहत बर्खास्त किया गया।