गेवरा दीपका : दीपका थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न आपसी सदभाव व भाई चारे के साथ पर्व मनाने का किया आग्रह , दुकान के बाहर रोड में समान रखने पर होगी प्रशासनिक कार्यवाही
आपसी सदभाव व भाई चारे के साथ पर्व मनाने का किया आग्रह , दुकान के बाहर रोड में समान रखने पर होगी प्रशासनिक कार्यवाही
रिपोर्टर- @सुशील तिवारी
दीपका थाने में आज मंगलवार को दोपहर एक बजे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें दीपका के प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी पार्षद ,जन प्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी शामिल हुए ।
बैठक में दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर और तहसीलदार विनय देवांगन ने संयुक्त रूप से गणेश विसर्जन उत्सव और मुस्लिम धर्म के ईद मिलादुन्नबी त्योहार को सौहाद्र पूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक मनाने आग्रह किया गया है।
थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान कुछ लोग राक्षसी प्रवृत्ति को धारण कर लेते और सार्वजनिक कार्यक्रम में नशे का सेवन कर उत्पात मचाने की कोशिश करते है ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर सकती है । उन्होंने सभी गणेश पूजा समिति के लोगों से प्रशासन के द्वारा जारी नियमो का आवश्यक रूप से पालन करने को कहा है । और जो नियमों को उल्लंघन करेगा उस पर पुलिस कार्यवाही भी करेगी ।
बैठक में उपस्थित लोंगो ने हिंदुओं का प्रमुख पर्व दशहरा दिवाली के अवसर पर नगर प्रमुख मार्गो में अधिकतर जाम की स्थिति निर्मित होने की समस्या बताई जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है , प्रशासन की ओर से कहा गया कि व्यवसाईयों को अनाउंसमेंट करवा कर दुकान के बाहर समान नही निकालने का आग्रह किया जा रहा है और जो दुकानदार प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर जप्ती कार्रवाई कर जुर्माना वसूल जाएगा । सभी व्यवसाईयों को अपने दायरे में रहकर दुकान संचालन करने को कहा जायेगा ।
शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से सहायक उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, कांग्रेस नेता तनवीर अहमद, नपा पार्षद अरुनिश तिवारी, मदन राजपूत,सुशील गुप्ता, सुशील तिवारी, ओम प्रकाश जायसवाल, दिलीप सिंह, मोहम्मद रसूल अहमद , विकास अग्रवाल विक्की, अनय जायसवाल, सानिध्य सोलंकी, केसर खान,आकर्ष साहू, हितेश अग्रवाल,शुभंम पांडेय,सुमित, प्रशांत साहू समेत अनेक लोग बैठक में प्रमुख रूप से शामिल थे ।