
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों को भी टिकट दिया गया है, लेकिन इन सभी 64वों नाम में एक नाम सबसे चौंकाने वाला है। बीजेपी की लिस्ट में एक नाम साजा से ईश्वर साहू का है।
साजा से ईश्वर साहू को मिला टिकट –
बीजेपी ने बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा से बीजेपी ईश्वर साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। ये 64 प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम माना जा रहा है। क्योंकि ईश्वर साहू का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। इनका नाम इसी साल अप्रैल महीने में चर्चा में आया था। 9 अप्रैल को बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प में ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी। इसके बाद एक महीने तक पूरे गांव में कर्फ्यू लगाया गया था। ईश्वर साहू खेती किसानी करते हैं। बेटे के हत्या के बाद कांग्रेस सरकार ने ईश्वर साहू मुआवजे की रकम व सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था लेकिन ईश्वर साहू ने मुआवजे की रकम और दोनों की ही लेने से मना कर दिया था।
पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे –
वहीं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को रायगढ़ से टिकट मिला है और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के कोटा से पूर्व दिग्गज नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को टिकट दिया गया है। दिलीप सिंह जूदेव की बहू संयोगिता सिंह जूदेव को भी चंद्रपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
तीन सांसदों को भी मिला टिकट –
बीजेपी ने 3 सांसदों रेणुका सिंह, गोमती साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी टिकट दिया है। बीजेपी ने भरतपुर-सोनहत (अजजा) से रेणुका सिंह को टिकट दिया है। बता दें कि सांसद रेणुका सिंह सूरजपुर जिले की रहने वाली हैं। भरतपुर-सोनहत विधानसभा आदिवासी बाहुल्य है। वहां बाहरी नेताओं का कोई अस्तित्व नहीं है। ऐसे में बीजेपी ने रेणुका सिंह पर दांव खेला है। वहीं दूसरी ओर सांसद गोमती साय को पत्थलगांव (अजजा) से बीजेपी ने टिकट दिया है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोमरी से बीजेपी ने टिकट दिया है।