
कबीरधाम। पंडरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। जुआरी सहित 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बांधा में कुछ जुआरी द्वारा तालाब के किनारे आम जगह पर ताश पत्ती में रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 8 जुआरी को पकड़ा हैं।
जुआरियों के नाम –
1. लखन लाल, 2. लखन लाल 3.खेलन भास्कर 4.गोविंद गुप्ता, 5. छत्रपाल भास्कर 6.सुखनंदन पात्रे 7.करन डाहिरे 8. डाकवर भास्कर
वही पंडरिया पुलिस ने जुआरियों को धारा 3(2) छत्तीसगढ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की। ये कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित टीम का योगदान रहा।