SECL गेवरा में राजभाषा पकड़ के अंतर्गत अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्टर- @तन्नू सिंह
29 सितम्बर शुक्रवार को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन सीनियर रीक्रिएशन क्लब गेवरा क्षेत्र में किया गया। जिसमें श्रमिक संगठन एवं सीएमओ आई की अंताक्षरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था।
बता दे कि आज हुए अंताक्षरी प्रतियोगिता में एचएमएस एटक इंटक सिटू, बी एम एस यूनियन एवं सीएमओआई के तीन-तीन प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।दो घंटे चले प्रतियोगिता में कोयला मजदूर सभा एचएमएस गेवरा क्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एचएमएस की ओर से श्रीमती नीला नेताम मेंट्रन, श्रीमती रुक्मणी मार्टिन ,श्रीमती संयोगिता ग्वाल सभी एन सी एच हॉस्पिटल गेवरा में पदस्थ हैं । इस दौरान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री रेशम लाल यादव जी ,श्री एस सी मंसूरी जी ,श्री एस डी मानिकपुरी जी ,श्री अनिरुद्ध सिंह जी, श्री पी एस गौर जी, श्री वीसी ग्रीन जी ,श्री रविंद्र स्वर्णकार जी ,श्री अनंत सिंह ,एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री यादव जी द्वारा जीतने वाले प्रतिभागियों को बधाई दिया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!