कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का लोकेश श्रीवास अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। क्योेंकि, वह अब सबसे बड़ा चोर बन गया है। जब तक चोरी न कर लेता, उसे नींद और चैन नहीं मिलती। जमानत पर आते ही फिर से वारदात करने लगता है। खास बात यह है कि कबीरधाम जिले से ही 20 मई 2006 में पांडातराई से चाेरी की वारदात शुरू किया। इसके बाद दर्जनों चोरी की वारदात की। इन्ही हरकतों को देखते हुए 5 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने उसपर जिला बदर की कार्रवाई कर चुके हैं। क्योकि, उसी साल लोकसभा का चुनाव होने वाला था।
हाईप्रोफाइल चोर लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ के कवर्धा के विवेकानंद स्कूल के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। पिछले तीन-चार वर्षों में इसने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी करना इसकी आदत है। ये जब तक चोरी की बड़ी वारदात नहीं करता, तब तक इसे न तो नींद आती और न ही चैन आता है। पुलिस की गिरफ्त में आया लोकेश श्रीवास ऊर्फ गोलू छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शातिर चोर है। लोकेश से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि, पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी परेशान है। कई बार चोरी के कारण ये पकड़ा जा चुका है। अब एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आया है। लोकेश की चोरी करने की आदत जाती नहीं है।
कई बार जेल जा चुका है आरोपी लोकेश श्रीवास –
आरोपित लाेकेश श्रीवास कई बार जेल जा चुका है। ओडिशा, आन्ध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ के जेल में रह चुका है। अब दिल्ली के जेल में दाखिल होने वाला है। जमानत पर रिहा होते ही चोरी करने लग जाता है। इस हाईप्रोफाइल चोरी से परेशान होकर कलेक्टर ने उसे चार जिलों से तड़ीपार कर दिया था। छत्तीसगढ़ के देवेंद्र नगर की दुकानों में 10 जून को चोरी हुई थी। तीन दुकानों से आठ लाख से ज्यादा की रकम पर चोर ने हाथ साफ कर दिया था। अभिषेक धारीवाल की शॉपर्स पैराडाइज नाम की होम फर्निशिंग स्टोर, विवेक कुमार कोठारी की हार्डवेयर दुकान और पार्थ घोष की रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुसकर कैश चोरी कर लिया गया था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करती रही। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान के आसपास मंडराता हुआ नजर आया। पड़ताल करने पर पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर कवर्धा का लोकेश श्रीवास है। पुलिस के पास इसके पुराने क्राइम रिकॉर्ड, छुपने के अड्डे और साथियों को भी जानकारी थी, लिहाजा ज्यादा वक्त नहीं लगा और लोकेश गिरफ्तार हो गया। लोकेश कवर्धा से बाइक पर रायपुर आया। दुकानों की एक-दो दिनों तक रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद पूरे देश में चर्चा में नाम आया –
दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसा, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी। शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया था कि हम रविवार 24 सितंबर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को छुट्टी रहती है। मंगलवार 26 सितंबर की सुबह 10.30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी। जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने गायब हैं। सोना-चांदी और हीरा समेत करीब 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई। 4 से 5 लाख कैश भी गायब मिला। चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आया था चोरों ने दीवार में 1.5 फीट की सेंध लगाई थी।
आरोपित के चोरी के चर्चित मामले –
लोकेश के चर्चित मामलों में आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित ज्वेलरी की दुकान से छह किलो सोना चुराया। तेलंगाना में 40 किलो सोना, उड़ीसा में ज्वेलरी शॉप से 500 किलो ग्राम सोने के जेवरात, राजनांदगांव के गंडई से सात लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर, दुर्ग के पारख ज्वेलर से लगभग चार करोड रुपए के हीरे, सोने- चांदी के जेवर, दुर्ग स्थित बजाज शोरूम से नौ लाख की चोरी जैसे मामले शामिल रहा हैं।
कबीरधाम जिले में इन वारदातों को दिया अंजाम –
– 20 मई 2006 को पांडातराई के एक मकान से नकदी के साथ एक मोटरसाइकिल चोरी की।
– 03 नवंबर 2012 में कवर्धा एक मंदिर में चांदी का कमरपट्टा, मुकुट, जेवर आदि (47 हजार रुपये) की चोरी की।
– 24 फरवरी 2013 को कवर्धा में मकान का ताला तोड़कर करीब 1.50 लाख रुपये के जेवर चुराए।
– 06 जुलाई 2014 की रात में कवर्धा में ही एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 88 मोबाइल और नकदी (4.80 लाख रुपये) की चोरी की।
– 06 अप्रैल 2016 को पंडरिया में दुकान से नकद 19 हजार रुपये की चोरी की।
– 14 अगस्त 2016 को कवर्धा में एक दुकान से 20 हजार रुपये के कपड़े चुराए।
– 23 जुलाई 2017 को कवर्धा में सूने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी की।
– 19 अप्रैल 2017 को रात में पंडरिया में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व नकदी (4.67 लाख रुपये) की चोरी की।
लोकेश के परिवार वाले भी परेशान –
आरोपी लोकेश के हरकत से उसके परिवार के लोग भी परेशान है। उसकी पत्नी कवर्धा में रहती है। पत्नी का कहना है कि लोकेश घर में कुछ ही दिनों के लिए आता है। शादी के बाद उसे पता चला कि लोकेश आदतन चोर है। उसके दो बच्चे भी है। पत्नी कवर्धा में ही ब्यूटी पार्लर चलाती है। इसके अलावा अपने मकान को किराए में दे रखे है। इसी से ही उसकी पत्नी व दो बच्चों का खर्चा वहन किया जाता है। लोकेश जब भी घर आता है तो पुलिस भी उसके पीछे पीछे कई मामले की पूछताछ के लिए आती है। अपने पति के हरकतों को देखते हुए पत्नी ने कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।