breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर ..

रायपुर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 305, अपेक्स बैंक में जूनियर मैनेजर समेत अन्य 23 पदों पर भर्ती होनी है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में भी सबसे अधिक 429 जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर्स के पद भरे जाने हैं। इन सभी विभागों के लिए भर्ती परीक्षा व्यापमं आयोजित करेगा। इस रिपोर्ट में जानिए किस विभाग में कैसे आवेदन करेंगे, कितना मिलेगा वेतन, क्या है योग्यता और कब परीक्षा होगी।

व्यापमं की इस वेबसाइट पर करना है आवेदन –

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए भर्ती

शुक्रवार 29 सितंबर से इस पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन ऑनलाइन ही जमा करने होंगे।

इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है।

27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आवेदन में करेक्शन का काम होगा।

इसके बाद भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान अलग से व्यावसायिक परीक्षा मंडल करेगा।

योग्यता और वेतन –

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बनने के लिए मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी जैव प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार दिया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले भत्ते भी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेंगे।

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से लेकर अधिकतम 30 साल तक है।

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को 35 साल और सामान्य प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की और छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक में भर्ती –

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक (जूनियर इंजीनियर, आईटी प्रोग्रामर) कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन मेंटेनेंस) कनिष्ठ प्रबंधक (कृषि विशेषज्ञ) कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी विशेषज्ञ) उप प्रबंधक (उपयंत्री) उप प्रबंधक (प्रोगामर) सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) जैसे अलग-अलग कुल 23 पदों पर भर्ती की जा रही है।

योग्यता और वेतन –

कनिष्ठ प्रबंधक कैटेगरी में 43200 से 136500, उप प्रबंधक कैटेगरी में 35400 से 112400 और सहायक प्रबंधक को 28700 से 91300 वेतनमान दिया जाएगा।

आईटी और प्रोग्रामिंग के पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फर्स्ट क्लास में एमसीए, बीई, बीटेक कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए।

कंस्ट्रक्शन मेंटेनेंस कैटेगरी के लिए सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट या द्वितीय श्रेणी में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

कृषि विशेषज्ञ के लिए एग्रीकल्चर में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

उप प्रबंधक उपयंत्री के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट।

सहायक प्रोग्रामर के लिए 50% अंकों के साथ एमसीए बीई बीटेक कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए।

कुल 23 पदों पर अपेक्स बैंक में भर्ती होगी।

आयु सीमा –

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से लेकर 35 साल तक है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से साल 2019 में जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक स्थानीय निवासियों को निर्धारित आरक्षण आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में भर्ती –

जूनियर इंजीनियर के 377 और असिस्टेंट इंजीनियर के 52 पदों पर भर्ती होनी है।

भर्ती परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

आवेदन पत्रों में गलतियां की सुधार के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।

सभी जिला मुख्यालयों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही व्यावसायिक परीक्षा मंडल करेगा।

असिस्टेंट इंजीनियर –

इस पद पर 56100-144300 का वेतनमान मिलेगा।

इसके लिए बीई, बीटेक, बीएससी, इंजीनियरिंग, एएमआईई की डिग्री।

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ब्रांच में 4 साल की डिग्री होनी चाहिए।

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है।

जनरल कैटेगरी के पुरुष 40 साल और जनरल कैटेगरी की महिलाएं 45 साल तक की उम्र तक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकती हैं।

जूनियर इंजीनियर –

इस पद के लिए 35400 से लेकर 112400 रुपए तक वेतनमान के तौर पर मिलेंगे।

कैंडिडेट को इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल सिविल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ब्रांच में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा 18 साल से लेकर 45 साल तक होगी।

अनरिजर्व कैटेगरी के पुरुष सिर्फ 40 साल तक की आयु सीमा में आवेदन कर पाएंगे।

अनरिजर्व कैटेगरी की महिलाएं और दिव्यांग को 45 साल तक की छूट है।

आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!