दीपका जेसीसी मेंबर मनोज सिंह का इंटक से हुआ मोहभंग , 60 कार्यकर्ताओ के साथ इंटक छोड़ बीएमएस में हुए शामिल
रिपोर्टर@ सुशील तिवारी
दीपका एरिया इंटक ट्रेड यूनियन के सचिव और जेसीसी मेंबर मनोज सिंह अपने समर्थकों सहित बीएमसी संगठन में शामिल हो गए । बीएमएस गेवरा परियोजना के कार्यालय में आज शाम कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में इंटक कार्यकर्ता दीपका एरिया के वरिष्ठ श्रमिक नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में बीएमसी में शामिल हो गए।
बताया कि 50-60 लोग इंटक छोड़ बीएमसी के सदस्य ले ली है जिसमें प्रमुख रूप से मनोज सिंह जेसीसी मेंबर, शिव शंकर शुक्ला ,प्रोजेक्ट जेसीसी और सचिव संजय पांडे कार्यवाहक विकल्प जेसीसी दीपका एरिया, मुकेश देवांगन कोषाध्यक्ष, अनिल सिंह एरिया सेफ्टी मेंबर ,व्यास नारायण श्रीवास कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रतिनिधि भैया राम यादव समेत अन्य कई लोग शामिल है।
अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रमिक नेता टिकेश्वर सिंह राठौर , कंपनी जेसीसी मेंबर मजहरूल हक अंसारी,कंपनी कोऑर्डिनेटर सुजीत सिंह, बीकेकेएमएस बिलासपुर के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा,महामंत्री अशोक सूर्यवंशी की विशेष उपस्थिति में प्रधान कार्यालय गेवरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी सदस्यों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत वंदन किया गया।
इस संबंध में इंटक दीपका एरिया के अध्यक्ष सतीश सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया । अभी इंटक के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी दे रहे है ।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्यों में वरिष्ठ श्रमिक नेता संजय शर्मा,रमेश गुरुद्वान, अजय राठौर, संदीप मानिकपुरी ,लवलेश भार्गव ,सतीश राठौर, बनवारी लाल चंद्रा, प्रभात राठौर, शिव सिंह कंवर , दिलीप राठौड़ समेत अनेक लोग शामिल थे