दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध बैग मिले, बढ़ाई गई सुरक्षा

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में 8 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस घटना का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा, जहां बिलासपुर और रायपुर सहित कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर RPF और पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन जांच अभियान चलाते हुए दो संदिग्ध बैग बरामद किए हैं। संदिग्ध वस्तु मिलने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों बैगों को जांच के लिए सील कर फॉरेंसिक टीम को सौंपा है।
रायपुर और बिलासपुर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली धमाके के बाद राज्यभर के संवेदनशील स्थानों — हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ढाबे, रेस्टोरेंट, अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को पेट्रोलिंग तेज करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और बस अड्डों पर चेकिंग बढ़ा दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वाड की तैनाती
रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम ने पूरे परिसर की जांच की। यात्रियों और उनके सामान की कड़ी स्क्रीनिंग की जा रही है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी कमांड सेंटर से CCTV कैमरों के जरिए निगरानी कर रहे हैं।



