
रायपुर। उपद्रवी छात्रों की वजह से हमेशा बदनाम रहे कलिंगा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट के वीडियो के आधार पर पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि B.B.A 1st सेमेस्टर के छात्रों के बीच मारपीट हुई है।
वायरल वीडियो में एक छात्र की चार युवक बेदम पिटाई कर रहे हैं। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 347 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पीड़ित छात्र की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया। जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 347, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।