जेसीसी मेंबर गोपाल यादव ने इंटक को दिया झटका समर्थकों समेत एटक में किया प्रवेश, सदस्यता सत्यापन में संगठन को मिलेगी नई ताकत
गेवरा एरिया में एटक संगठन को मिली की नई ऊर्जा

@सुशील तिवारी
कोयला क्षेत्र में विभिन्न श्रमिक संगठनों के बीच सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गेवरा क्षेत्र में एस.के.एम.एस. (एटक) द्वारा आयोजित भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला।
कार्यक्रम में इंटक के पूर्व अध्यक्ष और जेसीसी मेंबर कोयला क्षेत्र के जमीनी नेता गोपाल यादव ने अपने साथियों के साथ इंटक छोड़कर एटक की सदस्यता ग्रहण की। इसे एटक संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि और सदस्यता अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सम्मेलन में एटक के केंद्रीय महामंत्री कॉमरेड अजय विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एटक एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र इकाई द्वारा किया गया।
सम्मेलन में मौजूद एटक के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नए साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और श्रमिक हितों की आवाज़ को और बुलंद करने का संकल्प लिया।
श्री गोपाल यादव ने कहा कि वे एटक के विचारों और कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हो रहे हैं और भविष्य में श्रमिकों की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
कोयला क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और प्रभाव को देखते हुए माना जा रहा है कि उनके एटक से जुड़ने से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर गेवरा क्षेत्र के वरिष्ठ श्रमिक नेता एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष एल पी अघरिया, क्षेत्रीय महामंत्री दीपक उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।