कबीरधाम। छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें पंडरिया विधानसभा से भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
वही, भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि भावना बोहरा भाजपा नेता होने के साथ ही एक समाज सेविका है और उनकी छवि समाज में काफी अच्छी है।
बता दे भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी अच्छे काम किए हैं, जिसका परिणाम संभवत उन्हें चुनाव में मिलेगा। भावना बोहरा के समर्थक उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं।