Naxal encounter: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ के ईनामी नक्सली समेत दर्जनभर मारे गए

गरियाबंद : जिले के मैनपुर क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह से ही जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गरियाबंद E30, STF और COBRA की टीम सर्चिंग के लिए निकली।
जंगल में चल रही मुठभेड़ में अब तक दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें 1 करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर भी शामिल है। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार
वहीं, बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 13 लाख रुपये के 6 इनामी समेत कुल 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से विस्फोटक और प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है।
इस संयुक्त ऑपरेशन में DRG बीजापुर, थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 और केरिपु 196, 62 बटालियन के जवान शामिल थे। यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क पर करारा प्रहार के रूप में देखी जा रही है।



