
कबीरधाम। विधानसभा पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 71 कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी अब से कुछ देर बाद जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करेंगे।
इन क्षेत्रों से निकलेगी यात्रा –
नीलकंठ की जनसंपर्क यात्रा आज सुबह 10 बजे मोहतरा से प्रारंभ होगी, जो करीमाटी, भगतपुर, धनेली, पिपरमाटी, जंगलपुर, प्रतापपुर, रुसे, कांपा, सोढा, सोनपुर, मोहगांव, रैतापार, अँधियारखोल, पलानसरी, डोंगरिया, चरखुरा, सरईपतेरा, चारभाठा, दशरंगपुर, चारभाटा खुर्द होते हुए शाम तक पुतकी में समापन होगी।
जन जन तक पहुंच रहें नीलकंठ –
बताते चले कि नीलकंठ चंद्रवंशी जन जन तक पहुंच रहे हैं व उनसे संपर्क साधकर भूपेश बघेल सरकार की सफलता को बता रहें हैं। कैसे भूपेश सरकार ने किसानों युवाओं और महिलाओं के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेगी। यही नहीं लोगों में भी नीलकंठ चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साह नजर आ रहा है।