
रायपुर। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डा सलीम राज को पाकिस्तान से धमकी मिली है। उन्होंने जान का खतरा बता कर आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ राज ने दो सप्ताह पहले ही जुमे की तकरीर की विषय वस्तु की बोर्ड से मंजूरी लेने का आदेश जारी किया था।
पहले सप्ताह 22नवंबर को करीब 142 मस्जिदों ने अनुमति भी ली थी । इस आदेश को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ राज्य के मुस्लिम नेताओं ने विरोध किया था। जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, सीएम विष्णु देव साय ने स्वागत किया था।