रायपुर। बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की हैं. जारी सूची में बेलतरा से सुशांत शुक्ला, अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि यहां पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इन सीटों पर 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
वही दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. ऐसे में दूसरे चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान होगा, वहां के लिए नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. प्रत्याशी 21 अक्टूबर से नामांकन भर सकेंगे. 30 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. यहां 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी.