कबीरधाम। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। वही कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के हर गांव में पहुंचकर जन जन भेंट कर जनसंपर्क कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ लगातार ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं और समस्याओं को सुन रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण भी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर नीलकंठ के पास पहुंच रहें हैं। नीलकंठ ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का सरकार बनते ही निदान करने का आश्वासन दिया।
हर समस्या का कांग्रेस करेगी निदान –
वही, आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गौरमाटी पहुंचे थे। नीलकंठ का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया और उन्होंने माता दुर्गा की प्रतिमा की पूजा व अर्चना किया, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ ढोलक मंजीरे की धुन में परंपरागत तरीके से माता रानी के विसर्जन में शामिल भी हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें।
किसान हितैषी योजना से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश –
वही, नीलकंठ चंद्रवंशी क्षेत्र में जनसपंर्क के दौरान बाजार चारभाटा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वही नीलकंठ ने भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि वर्तमान में कर्जा माफी और 20 के क्विंटल धान खरीदी कांग्रेस पार्टी द्वारा भूपेश सरकार के कार्यकाल में किया गया हैं। हर “किसान छोटा हो बड़ा, चाहे जिस पार्टी का कार्यकता हो, नेता हो, विधायक हो, मंत्री हो या चाहे उद्योगपति हो, पूर्व में सभी ने कर्जा माफ का लाभ लिया हैं।
इस बात को कोई भी झुटला नही सकता हैं। हमारी भूपेश सरकार सभी वर्ग को समान नजरो से देखती है। किसी भी प्रकार का कोई भेद भाव नही है। तभी कांग्रेस के कार्यों से प्रभावित होकर रामकुमार कौशिक बाजार चारभाटा द्वारा कांग्रेस प्रवेश किया गया, जिसे नीलकंठ चन्द्रवंशी ने पार्टी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस दौरान ग्राम उडिया काला में उत्तरा साहू, किशन साहू, शंकर दाऊ, राजाराम, कमलेश।
ग्राम उडिया खुर्द में गरीबा पटेल, नरोत्तम पटेल, लाखन पटेल, झंगलू पटेल, जीवराखन यादव, ग्राम कुम्हार दानिया में इतवारी ध्रुवे, नारद कौशिक, आसमानी कौशिक, भागवत कौशिक, बिहारी झरिया और धनाई डीह में सुरेश कौशिक, महावीर कौशिक, गणेश कौशिक, छत्रपाल कौशिक, ग्राम गांगीबाहरा मे भागवत सिन्हा, तिहारू मरकाम, गणेश साहू, गोपाल साहू।
ग्राम बाजार चारभाठा मे ईश्वर कुंभकार (सोसायटीअध्यक्ष), गंगाराम कौशिक, उत्तम कौशिक, सुरेश कौशिक, गजानंद निषाद, संदीप कौशिक, ग्राम गोछिया मे गिरधर कौशिक, रामू कौशिक, गोविंद कौशिक, त्रिलोचन कौशिक, रूपेश कौशिक सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।