रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28-29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी फरसगांव,भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उनके बाद महासचिव प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को दुर्ग में सभा करेंगी। वह सीएम भूपेश बघेल के नामांकन रैली में शामिल होंगी।
उसी दिन दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशी भी पर्चे दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी छत्तीसगढ़ में सभाएं लेंगे।
हालांकि उनका अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। खरगे की सभाओं की जिम्मेदारी कांग्रेस सचिव डॉ. सिरीवेल्ला प्रसाद को दी गई है। वे प्रत्याशियों से चर्चा कर कार्यक्रम तय करेंगे।