कबीरधाम। पंडरिया से कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी लगातार अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर रहें हैं। वही नीलकंठ आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान वे अपने गांव के आस-पास के क्षेत्र ग्राम पंडरिया (लाघान), डेहरी, गोपालभवना और कोलिहा नवागांव पहुंचे। वही, वे झलमला, खपरी, बिटकुली कला और केशली भी पहुंचे।
दरअसल, नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। यही कारण हैं कि उन्हें भरपुर स्नेह और समर्थन मिल रहा हैं। कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद नीलकंठ चंद्रवंशी क्षेत्र में जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं।
इस मौके पर –
– ग्राम पंडरिया (लाघान) में खेमलाल चंद्रवंशी, नारद चंद्रवंशी, रामनुज चंद्रवंशी, मलिक निर्मलकर।
– ग्राम देहरी में छोटेलाल चंद्रवंशी, दुर्गा चंद्रवंशी, रामफल चंद्रवंशी।
– ग्राम गोपालभवना में गंगाधर चंद्राकर, चैनकुमार चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर, अर्जुन चंद्रवंशी, मुरीत चंद्रवंशी।
– ग्राम कोलिहा नवागांव में गोलू ध्रुवे, जगदीश चंद्रवंशी, ललित कश्यप, रोशन चंद्रवंशी, रूपदास मानिकपुरी।
– ग्राम झलमला मे मनीराम नारंगे, बीरेंद्र चंद्रवंशी, जीतेंद्र चंद्रवंशी, राजू कुंभकर, सुदर्शन चंद्रवंशी।
– ग्राम खपरी मे मांगी सिन्हा, बाल्दू चंद्रवंशी, लाला सिन्हा, शिव सिन्हा, गोविंद सिन्हा।
– ग्राम बिटकुली कला मे लोकनाथ दोहरे, प्रवीण चंद्रवंशी, जगत चंद्रवंशी, विजय साहू।
– ग्राम केशली मे जगदीश निर्मलकर, मुनीराम चंद्रवंशी, थानूराम साहू, रवि साहू, प्रभु चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
नीलकंठ जनता के बीच पहुंचे और उनसे मुलाकात करके सभी को भूपेश सरकार की योजनाओं को जानकारी दी व एक बार फिर कांग्रेस को अपना आशिर्वाद देने कहा। वही, नीलकंठ को भी जनता का आपार समर्थन मिला, उन्होंने कहा कि आपके सहयोग समर्थन के लिए आभार हैं। लोगों का यह स्नेह, समर्थन एवं साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत और जमापूंजी है। नीलकंठ ने जनता को भरोसा दिलाया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे।