
कबीरधाम। कवर्धा जिला साहू संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री को प्रदेश साहू संघ को बिना सूचना के पद से हटा देने का मामला सामने आया हैं।
वहीं, अब प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के आदेश अनुसार छ.ग. प्रदेश साहू संघ के महामंत्री दयाराम ने आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है शीतल साहू जिला अध्यक्ष, कौशल साहू उपाध्यक्ष व बालाराम साहू महासचिव यथावत बने रहेंगे।
देखें आदेश –