छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी करेंगे चुनावी रण में आगे बढ़ेंगे
@सुशील तिवारी
छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा 1 नवंबर, बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना की जाएगी। कोरबा जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र कटघोरा से सुरेन्द्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया), कोरबा से रणवीर आदिले, रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अलेक्जेंडर टोप्पो, पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवरात सिंह पैकरा सुबह 10 बजे मानिकपुर कोरबा में छत्तीसगढ़ महतारी के आंगन में एकत्र होंगे। यहां पर छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत् पूजा-अर्चना व आरती की जाएगी। इसके पश्चात सुबह 11 बजे कुसमुंडा में छत्तीसगढ़ महतारी के आंगन में सभी प्रत्याशी उपस्थित होंगे। पूजा-अर्चना के बाद सभी विधानसभा प्रत्याशियों एवं छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष अतुल दास महंत ने इन अवसरों पर अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए नर्देशित किया है।
Back to top button
error: Content is protected !!