
कबीरधाम । रोजाना प्रदेश अलग-अलग इलाकों से कई हजार नए मरीजों की पुष्टि हो रही हैं। वहीं, मौतों के आंकड़ो में भी तेजी से इजाफा हो रहा हैं। हालात को देखते हुए कबीरधाम जिला प्रशासन ने शराब दुकानों का भी समय तय किया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
बता दें कि आदेश के अनुसार शराब दुकान सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक ही खुले रहेगी। वही, ‘मून सिटी क्लब कवर्धा’ को दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। दुकानों में खरीददारी के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने एवं कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और ग्राहकों से पालन कराने की जिम्मेदारी दुकानदारों को दी गई है। कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन, दुकानों में भीड़ इकट्ठी होने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क के बिना खरीदी-बिक्री करने पर संबंधित व्यक्तियों के साथ-साथ दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें आदेश –