कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण चुनाव के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। प्रथम चरण में 20 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा, जिसमें से कवर्धा और पंडरिया भी है।
वहीं, पर पंडरिया क्षेत्र के किसान नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जो प्रत्याशी चुने जाने के बाद लगातार दौरा कर रहे हैं और क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनकर सरकार के बनते ही समाधान करने की बात कहते नजर आए।
नीलकंठ चंद्रवंशी रोजाना की तरह आज लोगों की समस्या सुनने एवं समर्थन की अपील के लिए ग्राम भरेवा, कवलपुर और ढोलाकाँपा पहुंचे, जहां उन्हें लोगों का समर्थन तो मिला ही और स्नेह देखकर वे फुले नही समाएं।
बताते चले कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से अपनी घोषणा पत्र जारी की। उसके बाद कांग्रेस को बड़ा समर्थन मिलता नजर आ रहा है। कांग्रेस की इन्हीं वादों और योजनाओं की जानकारी नीलकंठ चंद्रवंशी लोगों को देते नजर आए।
नीलकंठ ने दी जानकारी –
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की माताओं व बहनों के लिए “महतारी न्याय योजना” लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा किए जाएंगे। 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बिजली बिल नहीं आएगा और ये भी कहा की महिला समुह का कर्ज़ा भी माफ़ करेंगे।
उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहको राशि के साथ-साथ 4000 बोनस भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल और महाविद्यालयो में KG से PG तक मुक्त शिक्षा दी जाएगी। नीलकंठ ने बताया कि जिसके पास जमीन नहीं थे पिछले बार उन्हें 7000 दिए जाते थे अब 10000 दिया जाएगा।
पिछला वादा पूरा किया इस बार भी करेंगे –
नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि पंचवर्षी में जो कहा वह किया इस बार भी घोषणा पत्र में जो जो वादे किए गए हैं। कांग्रेस सरकार उसे वापसी के तत्काल बाद निभाएगी। पिछले बार जिस तरह से किसानों का कर्ज माफ हुआ और इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
कांग्रेस की लहर –
बता दे रविवार को रणवीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 बड़े ऐलान किए, जिसे सरकार के बनते ही पूरा किया जाएगा। ऐलानों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है कांग्रेस की लहर छत्तीसगढ़ में इस बार भी नजर आ रही है।
ज्यादा से ज्यादा करे मतदान –
7 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसे लेकर नीलकंठ ने कहा सभी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
इनकी रही मौजूदगी –
इस मौके पर ग्राम भरेवा में भागवत प्रसाद, सुशील नवरंग, रेशमलाल पात्रे, तरूण बर्मन। ग्राम कवलपुर मे ठाकुर भास्कर, देवप्रशाद माथुर, सुरेंद कोशरिया, राजनदास बघेल। ग्राम ढोलाकांपा में राजेश नवरंग, कुमार गहिने और सत्रोहन गहिने उपस्थित रहें।