
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। वही बस्तर एवं दुर्ग संभाग के 20 सीटों पर मतदान जारी हैं।
बता दे दुर्ग संभाग अंतर्गत कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई, जिसमें मतदाता बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए पहुंच रहें हैं। इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी भारी उत्साह देखा जा रहा हैं।
इसी बीच कांग्रेस के प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी अपने ग्राम घिरघोसा मतदान केंद्र में पहुंच मतदान किया। नीलकंठ ने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मत अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
बता दे कि कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा के कुल 804 मतदान केंद्रों में लोकतंत्र के इस महापर्व विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कार्य जारी हैं।