breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
पंडरिया ब्रेकिंग : पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब, कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग
Pandaria Breaking: EVM broken in two booths of Pandaria, Congress demands immediate cognizance from Election Commission
कबीरधाम। पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है। कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है। नवागढ़ और खुर्द बूथ नंबर 384/382 है, जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है। चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है।