केशकाल। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह तेज रफ़्तार वाहन चलाना है। ऐसे ही NH 30 में हुए भीषण हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई। दरअसल केशकाल के बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में विधानसभा चुनाव खत्म कराकर EVM जमा कर के वापस लौट रहे तीन टीचरों की मौत हो गई।
इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फंसे हुए शव को बाहर निकाला, दो शिक्षकों की मौके पर मौत हो गई थी। एक की सांसे चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे में तेज रफ़्तार की चपेट से बोलेरो के भी परखच्चे उड़ गए।