कोरबा

क्रिकेट स्पर्धा : गेवरा प्रीमियर लीग 20 ट्वेंटी क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन खेल प्रतिभाओं को निखारने जीपीएल बहुत अच्छा प्लेटफार्म _ शरद तिवारी महाप्रबंधक L&R बिलासपुर मुख्यालय टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने दुर्गेश साहू को मैन ऑफ़ दी सीरीज पुरस्कार से किया सम्मानित

गेवरा प्रीमियर लीग 20 ट्वेंटी क्रिकेट स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न

खेल प्रतिभाओं को निखारने जीपीएल बहुत अच्छा प्लेटफार्म _ शरद तिवारी महाप्रबंधक L&R बिलासपुर मुख्यालय

सीरीज में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दुर्गेश साहू को मेन ऑफ दा मैच एवम मैन ऑफ़ दी सीरीज पुरस्कार से किया सम्मानित

रिपोर्टर सुशील तिवारी

गेवरा प्रीमियर लीग ड्यूज बाल 20ट्वेंटी क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल एव पुरुस्कार वितरण समारोह आज गेवरा स्टेडियम में बड़े धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साथ संपन्न हुआ ।

आई पी एल की तर्ज पर गेवरा में खेले जा रहे गेवरा प्रीमियर लीग 20 ट्वेंटी स्पर्धा का तीसरा सीजन गेवरा स्टेडियम में खेला जा रहा है । आज हुए फाइनल मुकाबले में सोलंकी टायटंस ने प्रगति लायंस को 35 रनो से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया । समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे शरद तिवारी महाप्रबंधक एल एंड आर SECL मुख्यालय बिलासपुर ने विजेता टीम सोलंकी टायटंस को 75000 रुपए नगद एवं चमचमाती मोमेटो कप देकर पूरी टीम को सम्मानित किया ।
फाइनल मैच और पूरे सीरीज में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दुर्गेश साहू को मेन ऑफ दा मैच एवम मैन ऑफ़ दी सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट कीपर अभिषेक सिंह, बेस्ट बॉलर प्रशांत शर्मा को दिया गया । सोलंकी टायटंस के स्पोंसरशिप तरुण नायर एवम टीम के ओनर सानिध्य सोलंकी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक शरद तिवारी ने कहा कि गेवरा प्रीमियर लीग इंटरनेशनल मानकों के आधार पर खेला जा रहा है खिलाड़ियों में नई ऊर्जा के साथ खेल की बारीकियां सीखने को मिलेगी । ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाएं सामने आएंगी और वह आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे जीपीएल लीग का आयोजन खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है। महाप्रबंधक श्री तिवारी ने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें शाबासी दिया ।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुतियां दी गई । जिन्हें बाद में श्रेया महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती संगीता मोहंती ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्रीमती मोहंती ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखना चाहिए जिससे उनका मानसिक विकास होगा बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रखना चाहिए ।गेवरा प्रीमियर लीग के प्रमुख सदस्य तनवीर अहमद ने बताया कि आक्सन के माध्यम से खिलाडियों को आनर ने टीम खरीदा था सबसे महंगे खिलाड़ी अंकित सावरकर थे जिन्हे 2700 रुपए में खरीदा गया था ।
समापन समारोह में गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक अशोक कुमार , विद्युत evm यांत्रिकी विभाग के उप महा प्रबंधक जी एस प्रसाद , केजेसीएल के जीएम गुरमीत सिंह, गेवरा प्रीमियर लीग के मार्गदर्शक फाउंडर मेंबर तनवीर अहमद ने भी संबोधित कर खिलाडियों को मोटिवेट किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्रिकेट खिलाड़ी आशीष सिंह ने किया।
गेवरा प्रीमियर लीग आयोजन को सफल बनाने में एस डी तिवारी, वाहिद सिध्दकी ,सुजीत श्रीवास्तव, रामकुमार लंजारे , राम दास मानिकपुरी,नरेंद्र गजभिए, भूपेंद्र भूषण, मो इजरायल,मनीष राठौर, आयुष झा, मकसूद अंसारी, टी वी अंपायर शैलेश उपाध्याय पिंजू,सानिध्य सोलंकी आशु पालीवाल एवं अभिषेक चरण समेत अनेक खिलाडियों को प्रमुख योगदान रहा.
वही इस प्रतियोगिता में विशेष रूप पिच क्यूरेटर के तौर पर जितेंद्र साहू , सुयश तांती, विवेक चंदेल तथा स्कोरर के रूप में अभिषेक कुमार, रोहित नाहक और कॉमेंटेटर के रूप में विन्नी सिंह ,दीप सरकार एवम रघु यादव का विशेष योगदान रहा , जिसके स्वरूप इस प्रतियोगिता को खूब सराहा गया। एवं अभिषेक चरण समेत अनेक खिलाडियों को प्रमुख योगदान रहा ।

वही इस प्रतियोगिता में विशेष रूप पिच क्यूरेटर के तौर पर जितेंद्र साहू , सुयश तांती, विवेक चंदेल तथा स्कोरर के रूप में अभिषेक कुमार, रोहित नाहक और कॉमेंटेटर के रूप में विन्नी सिंह ,दीप सरकार एवम रघु यादव का विशेष योगदान रहा।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!