गेवरा खदान में 240 टन डंपर में लगी आग करोड़ो का हुआ नुकसान
रिपोर्टर सुशील तिवारी
प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए गेवरा प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक में रखकर काम कराया जा रहा है यहां मेगा माइंस गेवरा खदान में एक हादसे से में डंपर पूरी तरह जल की खाक हो गया बता दे कि केगेवरा खदान के ईस्ट सेक्शन आनंद वाटिका के पास 1127 क्रमांक कटर पिलर कंपनी 240 टन डंपर जलकर ख़ाक हो गया।
घटना शाम 6:30 बजे की बताई गई है
बताया गया कि डंपर पहले से ब्रेकडाउन था जिसे रामदेव देवांगन डंपर ऑपरेटर इसको चला रहे थे ।
डंपर के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा और कुछ देर बाद उसमें आग लग गई । फायर पार्टी की पहुंचने के पहले डंपर पूरी तरह आग के चपेट में धू धू कर जेल रहा था
घटना की सूचना तत्काल सुरक्षा विभाग समेत अधिकारियों दी गई।
डम्पर जलने से करोड़ को नुकसान गेवरा प्रबंधन को होने का अनुमान लगाया जा रहा है । इस पूरे मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है
Back to top button
error: Content is protected !!