रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस पार्टी विरोधी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कई बागी नेताओं को पार्टी ने अब तक बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासन की कार्रवाई की है।
इसी कड़ी में पार्टी ने बालोद जिले के तीन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें सत्येंद्र साहू, पीमन साहू और ललिता साहू को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन कांग्रेस नेताओं पर पार्टी प्रत्याशी के विरोध में काम करने का आरोप है। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यह कार्रवाई की।