नंपा दीपका के वार्ड क्रमांक 13 प्रगतिनगर में सबसे कम मतदान 27% और वार्ड क्रमांक 01 में 70 प्रतिशत सबसे अधिक मतदान हुआ
CG NEWS TIME
नगर पालिका दीपका में युवा मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया लेकिन वोटिंग परसेंट कालोनी में नहीं बढ़ पाया । वही SECL कालोनी के नजदीक ग्रामीण इलाके झाबर, बिझरी ,गांधीनगर ढुरेना पंचायतों में बढ़ चढ़कर मतदाताओं ने भाग लेकर बड़े उत्साह के साथ मतदान किया ।
दीपका में सबसे कम मतदान प्रगति नगर के वार्ड क्रमांक 13 बूथ क्रमांक 122 में हुआ यहां कुल 1180 मतदाता में सिर्फ 315 वोटिंग करने मतदान स्थल पहुंचे यहां 27 प्रतिशत मतदान हुआ । गरुड़ नगर के बूथ क्रमांक 123 में भी 842 में सिर्फ 342 वोटरों ने 40% प्रतिशत मतदान किया वही नपा दीपका के वार्ड क्रमांक 01नागिन झोरकी में सबसे अधिक 70% प्रतिशत मतदान किया गया । इस वार्ड में कुल 1238 मतदाता में 867 लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग किया यहां पर शाम 6:40 बजे तक वोटिंग किया गया ।
नगर पालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत
बूथ क्रमांक 112 से 136 में वोटिंग आंकड़े-
बूथ क्रमांक 112 में कुल मतदाता 1238 जिसमे 867 ने मतदान किया ।वही
बूथ 113- कुल 1436- 862 वोटिंग
बूथ क्रमांक 114-
बूथ 115- कुल 1350- 872 वोटिंग
बूथ 116- कुल 1174- 688 वोटिंग
बूथ 117- कुल 1070-747 वोटिंग
बूथ 118- कुल 1277 में 669 वोटिंग
बूथ 119- कुल 1057 में 556 वोटिंग
बूथ 120- कुल 1176 में -673 वोटिंग
बूथ 121- कुल 1386 में -742 वोटिंग
बूथ 122- कुल 1180- में 315 वोटिंग
27% मतदान प्रगतिनगर
बूथ 123- कुल 842 में -342 वोटिंग
गरुण नगर
बूथ 124- कुल 807- में 539 वोटिंग
बूथ 125- कुल 754- में 375 वोटिंग
बूथ 126- कुल 887 में -406 वोटिंग
बूथ 127- कुल 708 में -403 वोटिंग
बूथ 128- कुल 1048- में 525 वोटिंग
बूथ 129-कुल 709- में 374 वोटिंग
बूथ 130- कुल 982-में 567 वोटिंग
बूथ 131 कुल -816- में 427 वोटिंग
बेलटेकरी के बूथ 132- कुल 846- में 671 वोटिंग
झाबर के बूथ 134 कुल 931 में 650 वोटिंग
झाबर के बूथ 135- कुल 521-में 420 वोटिंग
गांधीनगर सिरकी खुर्द में भी कुल मतदाता 1273 में 901 ने वोटिंग किया जो 79% प्रतिशत था ।
यहां पर उपसरपंच विजय श्याम ने शिक्षकों पर मतदाता पर्ची नहीं बांटने का भी आरोप लगाया । जिससे इस केंद में कम मतदान हुआ ।
बिंझरी के बूथ क्रमांक 136- के कुल मतदाता 477- में 432 Voting हुआ। यहां 91% वोटिंग हुआ है ।
Back to top button
error: Content is protected !!