कांग्रेस संगठन सृजन अभियान: छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति पर आज हो सकती है मंजूरी, दिल्ली में एआईसीसी की अहम बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल अब निर्णायक मोड़ पर है। सोमवार को नई दिल्ली में एआईसीसी की प्रस्तावित बैठक में राज्य के 41 नए जिला अध्यक्षों के नामों को अंतिम स्वीकृति मिलने की संभावना है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली पहुँच चुके हैं। प्रदेश प्रभारी और सभी प्रभारी सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
एआईसीसी को मिल चुका है पैनल, शॉर्टलिस्ट प्रक्रिया पूरी
अक्टूबर माह में 9 से 17 तारीख के बीच एआईसीसी ने संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे थे। इन पर्यवेक्षकों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत के बाद प्रत्येक जिले से 6-6 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था।
इसके बाद इन नामों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हुए एआईसीसी ने शॉर्टलिस्ट भी बना ली है। राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। अब अंतिम राय के लिए प्रदेश स्तर के नेताओं से चर्चा जारी है, जिसके बाद सूची जारी की जा सकती है।
बिहार चुनाव के बाद संगठन पर फोकस तेज़
जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में गति बढ़ाई है। छत्तीसगढ़ में 41 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति इसी रणनीति का हिस्सा है। बैठक में प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिवों से भी विस्तृत चर्चाएँ होंगी।
एसआईआर अभियान भी रहेगा चर्चा का हिस्सा
आज की बैठक में एसआईआर (SIR) अभियान को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति और प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। एसआईआर को और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए एआईसीसी प्रदेश नेतृत्व को नए दिशा-निर्देश दे सकती है।



