भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नया नारा ‘अबकी बार 400 पार, फिर से एक बार मोदी सरकार’ राइटिंग स्लोगन को भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे किया शुभारंभ
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कटघोरा विधानसभा के दीपका मंडल में कोरबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने कमल फूल चिन्ह बनाकर “अबकी बार 400 पार, फिर से एक बार मोदी सरकार” स्लोगन को वॉल राइटिंग के माध्यम से लिखकर शुभारंभ किया । लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम का समय बचा हुआ है। सभी राजनीति पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं भाजपा ने मिशन 2024 के लिए नया नारा भी तैयार कर लिया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है- “अबकी बार 400 पार ,फिर एक बार मोदी सरकार” भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपका मंडल के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने अपनी तैयारी चालू कर दी है । दीपका मंडल के सभी वार्डों में वॉल राइटिंग कर मोदी सरकार की योजनाओं को आम नागरिकों को बताया जाएगा ।
राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के प्रमुख नेताओं को धीरे धीरे जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री राजू प्रजापति पार्षद रोहित जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।