भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। पामेड़ इलाके के एफओबी काउरगुट्टा के घने जंगलों में नक्सल रोधी अभियान पर निकली कोबरा 208 बटालियन की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर माओवादियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुआ है।
जंगल में जमीन के भीतर छिपा रखा था सामान
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को ग्राम कंचाल के जंगल क्षेत्र में जमीन में गड्ढा कर छिपाया गया एक डंप मिला, जिसमें बड़ी संख्या में विस्फोटक और दैनिक जरूरत की सामग्री मौजूद थी। यह आशंका जताई जा रही है कि माओवादी इस सामग्री का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने से जो सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं:
गन पाउडर
बीजीएल सेल और राउंड
आरडीएक्स
इलेक्ट्रिक व नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
कार्डेक्स वायर
इम्प्रोवाइज्ड तीर बम और ग्रेनेड
बैरल में इस्तेमाल होने वाले आयरन रॉड
रायफल बैनट, आयरन कटर, चिमटा
बैटरी, लिथियम बैटरी, सोलर इन्वर्टर
कॉपर वायर, स्पूल वायर
क्रिस्टल शुगर और अन्य घरेलू सामग्री
बड़ी साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों की यह सतर्क कार्रवाई न सिर्फ संभावित हमले को रोकने में सफल रही, बल्कि यह भी साबित करती है कि नक्सली अब भी बड़ी घटनाओं की फिराक में हैं। हालांकि लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिरता जा रहा है।