छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी टू सीएम के लिए अफसरों की तलाश शुरु

Chhattisgarh big news: Search for officers for Secretary to CM of Chief Minister Vishnudev Sai begins
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी टू सीएम के लिए अफसरों की तलाश शुरु हो गई है। पुलिस मुख्यालय से मंत्रालय की ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा होने लगी है कि इस बार सीएम सचिव की जिम्मेदरी आईपीएस अफसर को दी जा सकती है।
सेक्रेटरी टू सीएम पद के लिए 05 बैच के आईपीएस राहुल भगत का नाम लिया जा रहा है। भगत मनोनीत सीएम विष्णु देव साय का विश्वस्त अफसरों में शुमार हैं। वे मोदी 1.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे साय के विशेष सचिव रहे हैं। राहुल भगत ने उनके साथ दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। ऐसे में समझा जा रहा है कि भगत पुन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी टू सीएम पद को ज्वाइन कर सकते हैं।
इनके अलावा सीएम प्रमुख सचिव के पद के सुबोध सिंह, कुनकुरी मूल के आईएएस सुनील जैन का भी नाम चर्चा मेंं है। बता दें कि राज्य प्रशासन में ऐसा यह दूसरा पद होगा जिसमें आईएएस की जगह आईपीएस नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने आईएएस के कैडर पोस्ट पर सीपीआर के पद पर वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं।