रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम 3 दिसंबर को जारी होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही जिला स्तर पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मतगणना के लिए लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बीजेपी -कांग्रेस नेता लगा रहे गड़बड़ी के आरोप –
दोनों पार्टी के नेता गड़बड़ी होने की आशंका भी जता रहे है. वही स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षाबल की तैनात करने की मांग कर रहे है। संबंधित विधानसभा के प्रत्याशी स्वयं स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी दे रहे है। ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
मतगणना के दिन शांति बनाने अलर्ट पर रहेंगी पुलिस –
जिलों के एसपी द्वारा सभी बड़े स्तर के अफसर और थाना प्रभारियों को अहम निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने लगातार पेट्रोलिंग करें। बता दें कि छग में विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में संपन्न हुआ है। पहले चरण नक्सली क्षेत्र तो दूसरे चरण में शहरी इलाकों में हुआ।
जीत का दावा –
बीजेपी-कांग्रेस के नेता अपने स्तर पर जीत का दावा कर रहे है। एग्जिट पोल 30 नवंबर को सभी न्यूज़ चैनल में आ जाएंगे। फ़िलहाल प्रत्याशियों की धड़कने तेज दौड़ रही है। सभी परिवार समेत मंदिरों के दर्शन करने पहुंच रहे है।