अंतरक्षेत्रीय हाकी प्रतियोगिता में गेवरा रही उप विजेता, गेवरा महाप्रबंधक मोहंती ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
रिपोर्टर @सुशील तिवारी
एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय हाकी प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन सोहागपुर क्षेत्र में 20 से 23 नंवबर को हुआ । जिसमें गेवरा क्षेत्र की टीम उप विजेता रहा। गेवरा क्षेत्र के खिलाड़ी अरविंद कुमार देशाज को पूरे टूर्नामेंट के दौरान दो बार मेन आफ द मैच तथा बेस्ट अफेंस के खिताब से नवाजा गया। तथा साथी खिलाड़ी निखिल केरकेट्टा को पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला।गेवरा क्षेत्र की ओर से हाकी खिलाड़ी प्रवीण तिर्की, अमन खेस, प्रतीक केरकेट्टा, दीपक कुजूर, एल पी अघरिया, अजीत टोप्पो, विनीत पटेल, राजेन्द्र सिंह, अभिजीत, संजय दास, विपीन मिंज, कमल सिंह, कोमल दास ने अपना बेस्ट खेल का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर दीपक उपाध्याय ने पूरे टीम का टूर्नामेंट के दौरान उत्साहवर्धन किया और ट्राफी को महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र श्री एस के मोहंती को भेंट किया।इस दौरान क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री एस परिडा, प्रबंधक रमा चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!