गेवरा माइंस में हादसा-सुरक्षा पखवाड़े में बड़ी बात चालक की हुई मौत
पांच बेटियों के पिता था चालक, सिर से उठा पिता का साया परिवार सदमे में
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
विश्व की मेगा माइंस गेवरा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान एक हादसे में ट्रेलर चालक की घटना स्थल पर हुई मौतहो गई ।
गेवरा माइंस में वेस्ट MTK के पास बीती रात 11.30 बजे के आसपास कोयला लोड वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 42 वर्षीय ट्रेलर चालक की मौत हो गई। औपचारिकतावश उसे अस्पताल ले जाने की पूर्ति की गई जहां डॉक्टर ने परीक्षण के साथ उसके मृत होने की पुष्टि की।
दीपका पुलिस थाना अंतर्गत एसईसीएल गेवरा माइंस में यह हादसा हुआ। इसमें दिलहरण सिंह गोंड़ उम्र 42 वर्ष पिता संतराम गोंड़ की मौत हो गई जो माखनपुर पाली का रहने वाला था।
ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एस-0392 का चालक था। यह वाहन एसीबी इंडिया लिमिटेड में अटैच था और इस माइंस से कोयला का उठाव करने में लगा हुआ था। घटना दिवस को वाहन चालक दीपका ओल्ड माइंस से कोयला लोड लेकर चाकाबूड़ा जाने निकला था। इसी दरम्यान गेवरा खदान के वेस्ट MTK की पास एक जगह दुर्घटना हो गई। पुलिस के बताए अनुसार आवाजाही के दौरान पहले वाहन बिजली पोल से जा भिड़ा और उसके बाद अनियंत्रित होने के साथ काफी नीचे गड्ढे में जा गिरा। संघातिक चोटें आने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि संभवत: घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।
घटना के सूचना मिलते ही एस ईसीएल प्रबंधन हरकत में आते हुए तत्काल पीड़ित को अस्पताल ले गए वहां चिकित्सक ने जरूरी परीक्षण करने के साथ उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि मौत संदिग्ध हालात में हुई है इसलिए प्रथम दृष्टया इस प्रकरण में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया। पुलिस के द्वारा आगे संबंधित तथ्यों और जांच के साथ कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पखवाड़ा में हुई मौत
20 नवंबर से 03 दिसंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा गेवरा में चल रहा है । इसके अंतर्गत सबसे ज्यादा फोकस उत्पादन और कामकाज के साथ सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और ठेका कामगारों को कहा गया है कि वे सुरक्षा को बहुत ज्यादा महत्व दें और किसी भी कारण से इस मामले में उदासीनता न बरती जाए। कई प्रकार के सोपान इस कड़ी में शामिल किए गए हैं और इनका निर्वहन कड़ाई से करने के दावे किये जा रहे हैं। किंतु खदानों में वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है। खदानों में सुरक्षा जागरूकता रथ भी तमाम सभी जगह प्रदर्शित किया जा रहे हैं उसके बाद भी खदानों में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है।
दुर्घटना की सूचना प्रबंधन समेत सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी दी गई यहां वर्क मेन इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की विवेचना में जुट गए ।
दीपका पुलिस थाना पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक दिल हरण सिंह गौड़ माखनपुर पाली के रहने वाला है जिसके पांच बेटियां हैं । पिता की मौत के बाद से परिजन सदमे में है।
Back to top button
error: Content is protected !!